Ave Maria ep 2अवे मारिया ep १
पवित्र मरियम के जैसे सब मन में बसा लेना (लुका 2:19)
“किंतु मारियम ने इन सब बातों को अपने मन मे बसा लिया और वह उन पर जब तब विचार करने लगी” (लुका 2:19)। स्वर्गदूत के संदेश का माता मरियम ने गलती या आनन फानन में नही स्वीकारा था, परंतु स्वर्गदूत के संदेश को मरियम बहुत सोचसमझकर और चिंतन के बाद ही स्वीकारा था। मेडिटेशन पर कैथोलिक चर्च कहती है की “ईश्वरीय ध्यान के समय एक व्यक्ति को समज मे आता है कि वह क्यों और कैसे ईशवाणी का प्रत्युत्तर दे”। जैसे माता मरियम ने चिंतन किया था, हम भी अपने जीवन के अनुभवों पर चिंतन करे और ईश्वर के इच्छा अनुसार एक दृढ़ निर्णय ले।
हम प्रार्थना करे माँ, मुझे अपने जीवन के अनुभवों पर और ईश्वर के राह पर चलने के लिऐ मदत करे।आमीन।